![]() |
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 160.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है |
बाजार में बढ़त के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसके अलावा मजबूत ग्लोबल संकेत जैसे अमेरिका में राहत पैकेज का ऐलान और कच्चे तेल की कीमतों ने दुनियाभर के शेयर बाजारों को प्रभावित किया है। इसमें भारतीय शेयर बाजार शामिल है।
बाजार में जबरदस्त उछाल
बीएसई सेंसेक्स 40,500 और निफ्टी-50 इंडेक्स 1.900 स्तर के पार बंद हुए। यानी 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच सेंसेक्स 2441 और निफ्टी 688 अंकों की बढ़त रही है। इसके अलावा बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 160.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान फार्मा और आईटी सेक्टर के चुनिंदा शेयरों ने 42% तक की तेजी दिखाई। खासकर आईटी और फार्मा शेयरों ने हफ्ते में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
आईटी शेयरों में रही 20% तक की तेजी
बाजार में शानदार बढ़त के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी 1727 अंकों बढ़त देखने को मिली है। शुक्रवार को इंडेक्स 21837 के स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान दिग्गज टीसीएस का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ रुपए का स्तर पार कर गया है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का टोटल मार्केट कैप 10.56 लाख करोड़ रुपए था। मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरे स्थान पर है। दोनों के बीच 4 लाख करोड़ रुपए का अंतर रहा गया है। बीते सप्ताह कंपनी ने निवेशकों को 12% का रिटर्न दिया है।बाजार में तेजी के साथ मार्केट कैप भी बढ़ा
बीएसई के टॉप-5 बढ़ने वाले फार्मा शेयर
कंपनी. बंद भाव. बढ़त (%)
थायरोकेयर टेक 1069.25 41.34
आरती ड्स 984.20 21.49
लॉरस लेब्स 326.60 16.48
डॉ. लाल पैथलेब्स 2054.70 10.45
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 1966.70 9.98
आरती ड्स 984.20 21.49
लॉरस लेब्स 326.60 16.48
डॉ. लाल पैथलेब्स 2054.70 10.45
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 1966.70 9.98
शनदार बढ़त के चलते बाजार में
दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसमें सबसे आगे टीसीएस रहा, जिसका मार्केट कैप 10 50 लाख रुपए के स्तर को पार कर चुका है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी बढ़ा है। इसके अलावा बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1 अक्टूबर को एम कैप 158 करोड़ रुपए था, जो 4 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 160.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यानी कारोबारी सप्ताह में निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
मजबूत ग्लोबल संकेतों से मिला बाजार को सहारा
बीते हफ्ते बाजार में बढ़त की बड़ी वजह मजबूत ग्लोबल संकेत भी रहे। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए 1.6 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया था, जिसे बढ़ाकर 1.8 ट्रिलियन कर दिया गया है। खबर के बाद दुनियाभर के बाजारों पर पॉजिटिव असर पड़ा।
बाजार में और बढ़त की उम्मीद
दूसरी तिमाही के नतीजे आने शुरु हो गए हैं इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर को टीसीएस की दूसरी तिमाही के नतीजे का साथ हो गई है। ऐसे में उम्मीद है कि रिजत्ट सीजन बेहतर रहेगा। वे कहते हैं कि इन सब चीजों से ऐसा दिख रहा है कि आगे स ठीक-ठाक होगा और इसी अधार पर बाजार में तेजी बनी है। हम अब जनवरी के हाई को देख रहे हैं जो इस महीने में टच हो रहा है।
Get all latest news in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and business etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi.
COMMENTS