ट्रेलर रिलीज होते ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज होगी ।
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया, और आते ही ट्रेलर ने धमाका कर दिया है। ट्रेलर में कॉमेडी सीन के साथ-साथ ड्रामा भी है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।
जानकारी मिली है लक्ष्मी बॅाम्ब भारत में सिर्फ 24घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ, सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ है। ट्रेलर पर इंडस्ट्री ने भी प्यार की बौछार कर दी है। करण जौहर, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, कृति सैनन, कृति खरबंदा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और अन्य ने ट्रेलर को पसंद किया है और सोशल मीडिया पर इस बारे में काफ़ी चर्चा हो रही है।
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित , डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी द्वारा प्रस्तुत, अ केप ऑफ़ गूड फ़िल्मस , तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित , लक्ष्मी बॅाम्ब डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर तथा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई इन देशों में इस दिवाली 9 नवंबर 2020 को प्रीमियर के लिए तैयार है।
सूत्रों के अनुसार यह तमिल हिट फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में अभिनय करने वाले राघव लॉरेंस लक्ष्मी बम का निर्देशन कर रहे हैं। लिहाजा, दोनों फिल्मों में काफी ज्यादा समानता दिख रही है। फिल्म के ट्रेलर में कहानी की छोटी सी झलक मिली, साथ ही गाने और कुछ मुख्य डायलॉग्स भी ट्रेलर में डाले गए हैं। 'लक्ष्मी बम' में अक्षय पहली बार एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखायी दे रहे हैं।
अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म का पोस्टर अपने टि्वटर अकाउंट में शेयर किया है।
Jahan kahi bhi hain, wahi ruk jaayyein aur taiyyaar ho jaayyein dekhne #LaxmmiBomb ka trailer, kyunki barasne aa rahi hai Laxmmi! #LaxmmiBombTrailer out now. #YeDiwaliLaxmmiBombWali! 💥
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 9, 2020
#FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex @advani_kiara @offl_Lawrence pic.twitter.com/oJM6YljkBX
अक्षय कुमार ट्वीट कर के लिखते "जहां कहीं भी है, वहीं रुक जाइए और तैयार हो जाइए देखने लक्ष्मी बम #laxmmibomb का ट्रेलर, क्योंकि बरसाने आ रही है लक्ष्मी" अक्षय कुमार के ट्वीट से साफ समझ में आ रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
COMMENTS