![]() |
ओंकारेश्वर में बनेगा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे प्रो. चेतन |
प्रो. सोलंकी 11 वर्षों तक सतत इस बस से भारत में घूमेंगे जो मीटिंग, ट्रेनिंग देने हेतु सभी तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित है। प्रो. चेतन सोलंकी आईआईटी मुम्बई के छात्र रह चुके है। वे पिछले 20 वर्षों से सौर ऊर्जा पर कार्य कर रहे रहे हैं तथा प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फ़ॉर इनोवेशन के विजेता भी रह चुके है। उन्हें 'सोलर मैन ऑफ इंडिया' के रूप में भी जाना जाता है कुछ लोग उन्हें 'सौर गांधी' भी कहते हैं क्योंकि गांधीजी के आदर्शों का पालन करते हुए उन्होंने 'ऊर्जा स्वराज' शब्द गढा है।
चिमनी से पढ़कर यहां तक पहुंचा बेटा
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा अब प्रो. चेतन ही मप्र में सौर ऊर्जा के ब्रांड एंबेसडर होंगे। उन्होंने कहा कि धरती का तापमान बढ़ रहा निरंतर,सोचना होगा कैसा भविष्य चाहते है। प्योर और सेक्योर एनर्जी सोलर से प्राप्त होती है, हम सभी का दायित्व है कि कार्बन उत्सर्जन को कम करें और आने वाली पीढियों के लिए चिंतित हो तथा ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों के प्रयोग को बढावा दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमच में 135 मेगावाट, फिर रीवा में 750 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र प्रारंभ हुए। ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित होगा। प्रोफेसर चेतन के पिता विक्रम सिंह सोलंकी जो एक किसान है, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा बेटा यहां तक पहुंचा चिमनी की रोशनी में पढकर बडा हुआ, वह बेल्जियम से पढ़कर आया, पीएचडी भी की अब परिवार ने उसे 11 साल की इस यात्रा की अनुमति दी है।
COMMENTS