आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में जहां वह अपनी डिप्रेशन स्टोरी की वजह से चर्चा में थीं, तो अब वह अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इरा को लेकर चर्चा हो रही है कि वह अपने फादर के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं.
दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे दोनों साथ नजर आ रहे हैं. नुपुर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें से एक में वह इरा के साथ, तो दूसरी में अपनी मदर के साथ दिख रहे हैं.
ये तस्वीरें दिवाली के वक्त की बताई जा रही हैं. माना जा रहा है कि इनके जरिए इरा और नुपुर दुनिया को कुछ हिंट देना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, वे दोनों लॉकडाउन में एक-दूसरे के करीब आए थे. वे हाल ही में वेकेशन के लिए महाबलेश्वर में खान फार्महाउस पर भी पहुंचे थे.
COMMENTS