मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज बनी हुई है। आज राजधानी में कोरोना के सबसे अधिक 406 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं इंदौर में आज 556 मरीज मिले। भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा भी संक्रमित हो गए है।
राजधानी में कल 325 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। ये पहला मौका है जब लगातार 8 दिन से 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। 19 नवंबर को 381 मरीज मिले थे। यही वजह है कि पिछले 8 दिनों में कोरोना के नए 2620 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार 951 हो गई है। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफे से एक बार फिर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। निशुल्क इलाज वाले चार अस्पतालों में कुल 1720 बेड हैं। इनमें से 913 बेडपर मरीज भर्ती हैं, जबकि 807 बेडखाली हैं। जबकि, प्राइवेट अस्पतालों के 1628 बेड में 242 बेड पर ही मरीज भर्ती हैं और 1386 बेड खाली हैं।
भोपाल में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू
शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल आज भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गया है। इसके लिए भारत बायोटेक ने कॉलेज को अपनी कोवैक्सीन के एक हजार डोज भेजे हैं। यहीं रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले वॉलेंटियर को टीका लगेगा। इसका बूस्टर डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। इस दौरान ट्रायल में शामिल प्रत्येक वॉलेंटियर के सेहत की मॉनीटरिंग की जाएगी। शहर में करीब 2 से 3 हजार लोगों को डोज लगाई जाएगी। पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने बताया कि ट्रायल में किसी भी हेल्थ वर्कर्स को ये टीका नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि इन्हें कोविड के एक्सपोजर का खतरा दूसरे वॉलेटियर से ज्यादा है।

COMMENTS