पूजा हेगड़े सर्कस में एंट्री को लेकर हैं एक्साइटेड
फिल्म 'मोहनजोदड़ो (mohenjo Daro)' से इंडस्ट्री में डेब्यू करने और पिछले साल मूवी 'हाउसफुल 4 (housefull 4)' में नजर आने के बाद अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) काफी एक्साइटेड हैं अपनी अगली पारी को लेकर उनके एक्साइटमेंट की एक बड़ी वजह है डायरेक्टर रोहित शेट्टी. क्यों, जाने..
पिछले दिनों पेंडेमिक की वजह से दूसरे स्टार्स की तरह एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की भी डेट खपरी पूरी तरह से खाली हो चुकी थी. पर लॉकडाउन खुलने के साथ हो उनकी लाइफ भी एकिन मोड में आई और फिलहाल इटली में अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अगले महीने रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस के शूट में अपनी हाजिरी लगाने का प्लान बना चुकी हैं. अपने वर्किग शेड्यूल में रोहित शेट्टी की फिल्म के जुड़ने को लेकर पूजा काफी एक्साइटेड हैं और अपने एक्साइटमेंट को वह कुछ इस तरह बर्चा करती हैं.
उनकी फिल्में मुझे बहुत पसंद है
एक इंटरव्यू के दौरान पूजा कहती हैं, 'मुझे रोहित शेट्टी की फिल्में बहुत पसंद है, मैंने और मेरे पिता ने एक साथ उनकी फिल्म सिम्बा देखी थी. फिल्म में अजय देवगन की एंट्री पर हमने सब हूटिंग भी की. कुछ साल पहले में हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में रोहित शेट्टी से मिली थी. उनकी फिल्म मिलना मेरे लिए बिना किसी प्रार्थना के जैसे किसी बड़ी विश के पूरी होने के बराबर है. ' बता दें कि इस फिल्म में पूजा के साथ रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और वरुण शर्मा भी लौड कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं.
फिल्म बनेगी तो रोहित शेट्टी के ही अंदाज में
पूजा हेगडे से पूछा गया कि विलियम शेक्सपियर और रोहित शेट्टी की दुनिया में कितना डिफरेंस है, तो वह कहती हैं. 'भले ही यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के लिखे ड्रामा 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' से इंस्पायर्ड हो, लेकिन फिल्म बनेगी तो रोहित के ही अंदाज में, इसको लेकर वह कहती हैं, 'यह एक मसाला फिल्म है. पह एडेपान से ज्यादा रोहित शेट्टी का खुद का वर्जन होगी. इसके साथ ही सेट पर रणवीर सिंह को एनर्जी का भी पूरा डोज देखने को मिलने वाला है.'
दूसरे कॉन्ट्रैक्ट से वी बंधी
2016 में फिल्म मोहनजोदड़ो से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद पूजा कुछ समय के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जैसे गायब ही हो गई थी. पर इसके बाद उन्होंने पिछले साल हाउसफुल 4 से एक बार फिर से इंडस्ट्री में वू-टर्न लिया. इसको लेकर पूजा हेगड कहती हैं, 'किसी भी एक्टर की पहली फिल्म उसके लिए एक पहचान का काम करती है. उस वक्त मैं कॉन्ट्रैक्ट में बंधी थी, इसलिए उस दौरान मैने कोई और फिल्म साइन नहीं की, पर वह फिल्म बहुत के यादा कामयाब नहीं रही और उसकी असफलता ने मेरा दिल तोड़ दिया,
हाउसफुल 4 की रिलीज के बाद मैं बढ़ी हूं आगे
इसके आगे पूजा कहती है, 'तभी आखिरकार, साउथ की फिल्में मेरी पास आई और उस समय मेरे काम ने और ज्यादाकाम को अट्रैवट किया.उस दौरान मैने हिंदी फिल्मों को साइन करना इसलिए भी बद कर दिया था, क्योंकि मुझे दूसरी कोई मजबूत फिल्म चाहिए थी और अपनी इस तलाश की मैने हाउसफुल 4 की सफलता के साथ पूरा किया और अब देखिए मै यहा हूँ,'
COMMENTS