भोपाल। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को भोपाल में किए गए प्रदर्शन के विरोध में दिए गए बयान पर कट्टरपंथियों द्वारा धमकी दी जा रही है। भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद के द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा दिया गया बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
शर्मा के बयान के बाद विधायक आरिफ मसूद के प्रदर्शन के समर्थक और कट्टरपंथियों ने उन्हें धमकी दी है। फेसबुक, ट्विटर, पब्लिक एप्प, व्हाट्स एप्प पर वायरल प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के बयान पर मुस्लिम कट्टर पंथी गालियों के साथ शर्मा को धमकियां दे रहे हैं। इन्ही कट्टर पंथियों में से एक ने लिखा है जो हाल विश्व हिंदू परिषद के नेता कमलेश तिवारी का हुआ, वह हाल तेरा भी होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विहिप नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए रामेश्वर शर्मा के बयान पर देश नही अपितु पाकिस्तान के यूजर्स भी कमेंट कर रहें हैं ।
कट्टरता के खिलाफ बोलता रहूंगाः रामेश्वर शर्मा
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कुछ लोग मुस्लिम कट्टरता दिखाकर समाज में भय का वातावरण बनाना चाहते हैं। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। भारतीय संविधान में सभी के अधिकार सुरक्षित हैं। मयार्दा तोड़ कर आंदोलन किया गया तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जानी चाहिए।
अधिकारियों पर गिर सकती गाज
बिना अनुमति फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ आरिफ मसूद के नेतृत्व में हुए आंदोलन की गाज बड़े अधिकारियों पर गिरना लगभग तय है । संघ के बड़े नेताओं ने इस पूरे मामले में नाराजगी जाहिर की है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात की है। इसलिए बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है ।
इधर, फ्रांस के राष्ट्रपति बोले हिंसा बर्दाश्त नहीं?
पैगंबर मुहम्मद का कार्टून दिखाने पर शिक्षक का गला काटना और चर्च में घुसकर सरेआम लोगों की हत्या पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने इस्लामिक आतंकवाद करार दिया है, राष्ट्रपति ने कहा कि फ्रांस पर हमला देश के आजादी के मूल्य और आतंक के सामने नहीं झुकने की इच्छा की वजह से किया गया है। उन्होंने यहां तक कहा है कि फ्रांस इस्लामिक आतंकी हमले के बाद अपने मूल्यों को छोड़ेगा नहीं।
COMMENTS