रितिक रोशन ( Hrithik Roshan) पिछले साल सुपरहिट फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ(tiger Shroff) के साथ नजर आए थे.इसमें उनके अपोजिट वाणी कपूर (Vaani Kapoor)को कास्ट किया गया था.इस फिल्म के बाद से रितिक (Hrithik) ने अभी तक अपने किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.हालांकि , खबरों की मानें तो उनके पास एक ' ओटीटी ' प्लेटफॉर्म का शो है जिसे उनका डिजिटल डेब्यू माना जा रहा है.वहीं , खबर है कि वह जल्द कृष 4 फिल्म की भी अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
कृति थीं इस फिल्म के लिए पहली पसंद
खबरों की मानें तो , रितिक (Hrithik)के फादर फिल्ममेकर राकेश रोशन ( rakesh roshan)ने इस स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा कर लिया है , वह अब फिल्म की लीडिंग लेडी की तलाश में लगे हैं.एक सोर्स के हवाले से कुछ खबरों में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट में वह कियारा आडवाणी (Kiara advani)को कास्ट करना चाहते हैं.वैसे , इसमें दो हीरोइनें होंगी .हालांकि , पहले इस फिल्म में कृति सैनन (Kriti Sanon)को मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करने की बात हो रही थी. पर वह पहले ही पांच फिल्में साइन कर चुकी हैं और उनकी डेट डायरी पूरी तरह फुल है.इसके बाद कियारा (Kiara)को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करने के लिए अप्रोच किया गया.वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस उनकी और रितिक (Hrithik)की जोड़ी ऑन स्क्रीन एकदम फ्रेश रहेगी .फिलहाल कियारा(Kiara) से इस फिल्म को लेकर बातचीत हो रही है और जल्द ही फॉर्मेलिटीज पूरी कर ली जाएंगी.
COMMENTS