अपनी एक अपकमिंग फिल्म में न सिर्फ अजय देवगन (Ajay Devgan) एक्टिंग करते दिखेंगे, बल्कि इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी उन्होंने अपने ही कंधों पर ले ली है. इस प्रोजेक्ट की शूटिंग हाल ही में हैदराबाद में शुरू हो गई है और पहले दिन अजय ने टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह के साथ मिलकर किया इसका आगाज...
2016 में आई फिल्म शिवाय के बाद अजय देवगन ने एक बार फिर डायरेक्टर की जिम्मेदारी उठाने का फैसला करते हुए अपनी अगली फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू कर दी है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी, जिनका शेड्यूल आने वाले कुछ दिनों में शुरू होगा. पर इस एक्टर-डायरेक्ट ने अपनी फिल्म का मुहूर्त शॉट' रामोजी फिल्मसिटी' में अपनी को-स्टार आकांक्षा सिंह के साथ दिया है.
साउथ इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी है आकांक्षा
एक सोर्स के मुताबिक, 'आकांक्षा, जिन्होंने टीवी शो न बोले तुम न मैंने कुछ कहा से पॉपुलैरिटी हासिल की थी, ने अपना बॉलीवुड डेब्यू बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2016) से किया था, जिसके बाद उन्होंने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया. इस फिल्म में वह अजय की वाइफ का रोल कर रही हैं और पहले दिन की शूटिंग पर इस जोड़ी ने साथ में मिलकर एक बहुत इमोशनल सीन शृट किया.
आकांक्षा का कहना है कि अजय जैसे सुपरस्टार के डायरेक्शन में काम करना उनके लिए सपना पूरा होने जैसा एक्सपीरियस साबित हुआ
अगले हफ्ते मिल जाएगा रकुल प्रीत सिंह का भी साथ
बता दे कि इस पर फिल्म में अजय एक पायलट का रोल करते नजर आएंगे. यह फिल्म 2015 में हुई एक घटना से इस्पायर्ड है और बड़े पर्दे पर लाने के लिहाज से इसको थोड़ा ट्रमेटाइज़ भी किया गया है. सुनने में यह भी आया है कि स्टूडियो के अंदर एयरपोर्ट का एक बहुत बड़ा सेट तैयार किया गया है. सौर्स ने आगे बताते हुए कहा, रकुल, जो इसमें अजय की को-पायलट का किरदार निभा रही है. अगले हपते टीम को ज्वॉइन कर लेगी.
बिग बी संग शूटिंग को लेकर हैं एक्साइटेड
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सौर्स का कहना था, "अमिताभ बच्चन अपने हिस्से की शूटिंग महीने के एड में शुरू कर सकते हैं. बात जहाँ तक आकांक्षा की है तो उनका कहना है कि अजय जैसे सुपरस्टार के डायरेक्शन में काम करना उनके लिए कोई सपना पूरा होने जैसा एक्सपीरियंस है. वह कहती हैं, 'मैं अजय सर और अमिताभ सर संग स्क्रीन शेयर करने को लेकर एक्साइटेड हूं'

COMMENTS