गैलेक्सी बड्स लाइव Galaxy Buds Live
अगर आप स्टाइलिश बडस खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव एक बेहतर ऑन हो सकता है। यह 12एमएम ड्राइवर के साथ आता है। बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। साथ ही, यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें टच कंट्रोल के साथ बिक्सबी की सुविधा है । यूजर गैलेक्सी बड्स एप के जरिए नॉइज़ कैसिलेशन, इक्वाइजर की सेटिंग्स, टच कंट्रोल्स आदि को कस्टमाइज कर सकते हैं। बड़स में 60एमएएच की बैटरी है और चार्जिंग केस में 472एमएएच की बैटरी है।इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
यह आइपीएक्स 2 रेटेड है। इसे एंड्रॉयड, आइओएस के साथ विंडोज 10 पीसी से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर अभी इसकी कीमत 1,990 रुपये है।
वनप्लस बड्स जेड OnePlus Buds Z
अगर आप बजट तीन हजार के आसपास का है, तो वनप्लस का यह बड्स एक विकल्प हो सकता है। इसमें 10एमएम के एडवांस्ड डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि पावरफुल बेस और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें पैसिव नॉइज कैसिलेशन के लिए सिलिकॉन ईयर टिप्स फीचर किए गए हैं यह वॉयस कॉल व प्लेबैक के लिए टच कंट्रोल को सपोर्ट करता है। इन ईयरबड्स में प्रत्येक ईयरबड में एक बैटरी पैक मौजूद है, जो कि सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। वहीं चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्राप्त होगी। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। यह वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट के लिए आइपी 55 रेटेड हैं। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी कीमत फिलहाल 2,999 रुपये है।
ऑनर टीडल्ल्यूएस ईयरबड्स Honor TWS Earbuds
ऑनर का (Moecen TWS Earbuds) ईयरबड्स भी तीन हजार की रेंज के आसपास का ही है। इसका डिजाइन खूबसूरत है और यह 7 एमएम स्पीकर्स के साथ आता है। इससे बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है। इसमें टच कंट्रोल की सुविधा दी गई है, जिससे प्ले, पॉज, कॉल का आंसर आदिको आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें डुअलमाइक्रोफोन नॉइज कैसिलेशन की सुविधा है। यहबड्स आइपी 54 रेटिंग वाले हैं यानी यह डिवाइस डस्टऔर वाटररेजिस्टेंट है।बड्स में 55 एमएएच की बैटरी दी गई है, तो वहीं चार्जिंग केस में 500 एमएएच है।सिंगल की बैटरी है। सिंगल चार्ज में इनईयरबड्स में 6 घंटे की बैटरी मिलती है।वहीं चार्जिंग केसके साथ 18 घंटे की बैटरी मिलेगी।इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी है। इसे डिवाइस के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है।इसकी कीमत 2999 रुपये है।

COMMENTS