कैसी है इन फोन्स की डिजाइन और डिसप्ले?
'मोटो जी 5जी' प्लास्टिक बॉडी से बना है और इसके बैंक पैनल में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले मौजूद है और सेल्फी के लिए इसमें पंच होल डिजाइन का यूज किया गया है.
'वनप्लस नॉर्ड' में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.44 इंच का एमोलेड डिसप्ले दिया गया है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है, जबकि 'मोटो जी 5जी' में इसका यूज नहीं हुआ है.
आखिर कैसी रहती है दोनों की परफॉर्मेस?
मोटो जी 5जी को क्वालकॉम स्नैपडैगन 750जी प्रोसेसर पर पेश किया गया है. यह मिड बजट रेंज का 5जी स्मार्टफोन है. इस प्रोसेसर के साथ इंडिया में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है. एंड्रॉइड 10 ओएस पर बेस्ड इस डिवाइस में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
वनप्लस नॉर्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 620 जीपीयू दिया गया है. यह भी एंड्रॉइड 10 ओएस पर काम करता है और यूजर्स को इसमें ऑक्सिजन ओएस 10 का एक्सपीरियंस मिलता है.
जानिए रियर और फ्रंट कैमरा की डिटेल्स
मोटो जी 5जी में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 48 एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन का प्राइमरी सेंसर 48 एमपी का है, जबकि इसमें 8 एमपी का सेकेंडरी सेंसर, 5 एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 32 एमपी का है, जबकि एक 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी अवेलेबल है.
आखिर किसकी बैटरी है ज्यादा दमदार?
पावर बैकअप के लिए 'मोटो जी 5जी' में यूजर्स को 20डब्लू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.
वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन में 4,115 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 व्हाट फास्ट वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
जानिए प्राइस और अवेलेबिलिटी के बारे में...
मोटो जी 5जी को इंडिया में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसकी कीमत 20,999 रुपए है. यूजर्स इसे 'फ्लिपकार्ट' से खरीद सकते हैं.
वनप्लस नॉर्ड तीन वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसके 6 जीबी+64 जीबी मॉडल की कीमत 24,999 रुपए है, जबकि 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपए और 8 जीबी+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है. इसे कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीदा जा सकता है.
COMMENTS