अक्सर लोग डिवाइस की परफॉर्मेंस और स्टोरेज (storage) को बढ़ाने के लिए कैशे मेमोरी (Cache Memory) को डिलीट करते रहते हैं। देखा जाए तो फोन में लिमिटेड स्टोरेज की सुविधा होती है, जो तेजी से भर जाती है। इसका एक कारण यह भी है कि जिस एप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वे इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए नियमित रूप से नई फाइल क्रिएट करते हैं। इन्हीं टेंपररी डाटा फाइल को कैशे मेमोरी (Cache Memory) भी कहा जाता है। अगर कैशे मेमोरी डाटा (Cache Memory Data) को नियमित रूप से डिलीट नहीं करते हैं, तो यह धीरे-धीरे फोन की स्टोरेज को खत्म करने लगती है।
जानें कैशे मेमोरी डाटा (Cache Memory Data) को कब और क्यों डिलीट करना चाहिए?
कैशे मेमोरी (Cache memory) क्या है?
जब कोई एप ओपन करते हैं, तो संबंधित जानकारी को याद रखने के लिए फोन कैशे मेमोरी के रूप में डाटा को स्टोर करता है। उदाहरण के लिए, स्पोटिफाई आपके द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेलिस्ट को कैसे मेमोरी के रूप में स्टोर कर सकता है। इसके बाद जब भी उस प्लेलिस्ट को ओपन करेंगे, तो गाने की लिस्ट को फिर से लोड नहीं करना पड़ता है। वैसे, जिस साइट पर नियमित रूप से विजिट करते हैं, ब्राउजर उस वेबसाइट की बड़ी इमेज को कैशे कर सकता है।
इसके बाद जब पेज को ओपन करते हैं, तो उस इमेज को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है। वेबसाइट, एप्स और गेम सभी कैश मेमोरी (cache memory) का इस्तेमाल बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंस के लिए करते हैं। डिलीट करें कैसे मेमोरी नए एंड्रॉयड डिवाइस में यूजर हर एप का कैशे डाटा (cache data) हटा सकते हैं। वैसे, डिवाइस में सभी कैशे को हटाने की जरूरत नहीं होती है। ज्यादातर मामलों में कुछ समस्याग्रस्त एप्स से कैशे को डिलीट करने से स्टोरेज परफॉर्मेंस की समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। एंड्रॉयड एप (Android app) के लिए कैशे डाटा (cache data) को डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। यह स्टॉक एंड्रॉयड 11 से जुड़े स्टेप्स हैं। हर डिवाइस में यह थोड़ा अलग हो सकता है
• एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स को ओपन करने के बाद स्टोरेज को सेलेक्ट करें।
• यहां पर 'अदर एप्स' पर टैप करें। यह आपको फोन पर इंस्टॉल किए एप्स की सूची में ले जाएगा।
• अब उस एप को चुनें, जिसका कैशे डिलीट करना चाहते हैं। कौन-सा एप सबसे अधिक स्पेस खत्म कर रहा है, यह जानने के लिए टॉप में दायीं तरफ तीन डॉट वाले मैन्यू पर टैप करें। यहां पर साइज के हिसाब से फाइल को अरेंज कर लें।
• अब एप इंफो पेज पर जाने के बाद 'क्लियर कैशे' (clear cache) के विकल्प पर टैप करें। इस तरह एंड्रॉयड फोन पर कैशे फाइल को डिलीट कर पाएंगे। ध्यान दें कि यदि आप इसके बजाय क्लियर स्टोरेज (clear storage) पर टैप करते हैं, तो इससे एप से जुड़े सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे।
• पुराने एंड्रॉयड फोन ( Android phone) में सेटिंग्स> स्टोरेज > कैसे डाटा में जाकर इसे डिलीट कर सकते हैं। हालांकि नए एंड्रॉयड वर्जन में सभी कैशे को खाली करने का कोई बिल्ट-इन तरीका नहीं है।
कैशे डिलीट (Cache delete) के बाद क्या होता है?
कैशे मेमोरी को डिलीट करने के बाद फोन में कुछ स्पेस बना पाएंगे और एप भी सामान्य रूप से काम करना जारी रखेगा, लेकिन अगली बार जब एप का उपयोग करेंगे, तो कुछ चीजें धीरे-धीरे लोड होंगी । फिर आप आपके उपयोग के आधार पर फिर से कैशे का निर्माण करेगा कैशे डिलीट करने से गेम प्रॉसेस, ब्राउजर बुकमार्क या इसी तरह के अन्य डाटा को नहीं खोएंगे।
क्या कैशे डिलीट (Cache Delete) करनी चाहिए?
कैशे फाइल्स (Cache File) महत्वपूर्ण होती हैं। अगर फोन में स्पेस और परफॉर्मेंस की कोई दिक्कत नहीं है, तो कैशे फाइल्स को डिलीट करने की जरूरत नहीं होती है :
•शॉर्ट टर्म में कैश डिलीट (Cache delete) कर फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं, लेकिन यहएक अस्थायी समाधान है, क्योंकि जब भी आप फिर से एप्स का उपयोग करते है, तब नई कैशे मेमोरी बन जाती हैं।
• कभी-कभी पुरानी कैशे फाइल्स (Old Cache File) करप्ट हो सकती हैं। जब ऐसा होता है, तो एप्लिकेशन के परफॉर्मेंस में परेशानी आने लगती है। ऐसी स्थिति में करप्टेड कैशे मेमोरी को हटाने से इन समस्याओं का हल किया जा सकता है।
•पुरानी कैशे फाइल्स (Old Cache File) से सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खतरा हो सकता है। वेब पेज कैसे में सवेदनशील जानकारी हो सकती है। यदि कोई अनधिकृत व्यक्ति इन फाइल्स को एक्सेस करता है, तो वे प्राइवेट डिटेल्स हासिल कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
COMMENTS