साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) के हिंदी रीमेक में कार्तिक के अपोजिट हीरोइन की तलाश अब कृति सेनन पर आकर खत्म हुई है। सुनने में आ रहा है कि कृति से इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म के लिए बातचीत हुई है। इसमें वह पूजा हेगड़े वाला किरदार अदा करती नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता कृति से लगातार संपर्क में हैं।
कार्तिक और कृति की जोड़ी
कार्तिक और कृति की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है। यही वजह है कि निर्माता-निर्देशक रीमेक में दोनों का रोमांस भुनाना चाहते हैं। कृति भी इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी में दिलचस्पी दिखाई है। कृति जून से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इससे पहले वे कार्तिक के साथ 'लुका- छिपी' में काम कर चुकी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति 'मिमी', 'हम दो हमारे दो', 'बच्चन पांडे' और 'आदिपुरुष', 'गणपत', 'भेड़िया' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं कार्तिक 'धमाका', 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2 ' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

COMMENTS